PUBLIC RELATION OFFICE
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1482
【 अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें】
====================
सूचना भवन, गोड्डा
====================
जिला जनसम्पर्क कार्यालय
====================
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1482
दिनांक :- 10/12/2020
====================
आज दिनांक 10.12.2020 को आरसेटी गोड्डा में 30 दिवसीय महिला दर्जी का प्रशिक्षण शुरु हुआ जिसका उद्घाटन उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
यह कार्यक्रम नाबार्ड के द्वारा प्रायोजित है जिसमे 25 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । उपायुक्त महोदय ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आरसेटी के कार्यों की सराहना की।
मौके पर कार्यक्रम में JRGB के जिला समन्वयक श्री रुपेश कुमार निदेशक आरसेटी श्री धनंजय कुमार आज़ाद ,वरिष्ठ संकाय श्री आदित्य कुमार,मुकंद कुमार,अशोक कुमार ,धीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
====================
◆ कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:◆
====================
【 जिला नियंत्रण कक्ष – 06422-222002, 1950,100】
===================
#TeamPRD(Godda)
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1483
【 अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें】
====================
सूचना भवन, गोड्डा
====================
जिला जनसम्पर्क कार्यालय
====================
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1483
दिनांक :- 10/12/2020
===================
उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा जिले से आए सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए जनता की फरियाद को सुना गया
====================
उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा आज दिनांक 10.12.2020 दिन गुरुवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 35 लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से महोदय के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की , महोदय के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त महोदय गोड्डा अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1.00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है। जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। आज जनता अपनी अपनी समस्या लेकर आए जिनमें निम्न है। ,जमीन संवंधी विवाद,रोजगार,प्रधानमंत्री आवास , विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को महोदय के द्वारा सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को महोदय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।
====================
◆ कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:◆
====================
【 जिला नियंत्रण कक्ष – 06422-222002, 1950,100】
===================
#TeamPRD(Godda)
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1480
【 अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें】
====================
सूचना भवन, गोड्डा
====================
जिला जनसम्पर्क कार्यालय
====================
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1480
दिनांक :- 09/12/2020
====================
आज दिनांक 09.12.2020 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में महोदय के द्वारा बताया गया कि जितनी भी योजनाएं चल रही हैं उनका यूसी संलग्न किए जाएं। महोदय के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिले में छात्रवृत्ति से संबंधित समस्याओं को कल्याण विभाग के द्वारा यथाशीघ्र दूर किया जाए। उपायुक्त महोदय के द्वारा बिरसा आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही साथ उन्होंने विभिन्न प्रखंडों में पट्टा वितरण का कार्य, जल मीनार की विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की। सिविल सर्जन गोड्डा को निर्देश दिए गए कि विकलांगता प्रमाण पत्र को लेकर विभिन्न प्रखंडों में शिविर के आयोजन किए जाए। शिविरों में यदि किसी प्रकार की असुविधा होती है तो अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा से समन्वय स्थापित करें।
मौके पर उप विकास आयुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती अंजलि यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा श्री जय प्रकाश मेहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती फुलमनी खलको एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
====================
◆ कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:◆
====================
【 जिला नियंत्रण कक्ष – 06422-222002, 1950,100】
===================
#TeamPRD(Godda)
Hover Box Element
Hover Box Element
Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.