Close

WORLD AIDS DAY

01/12/2020 - 01/12/2020

1

【 अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें】
====================
सूचना भवन, गोड्डा
====================
जिला जनसम्पर्क कार्यालय
====================
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1458
दिनांक :- 01/12/2020
====================

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उपायुक्त महोदय ने गोड्डा जिलेवासियों से की अपील, जागरूकता ही इस गंभीर बीमारी से बचाव
====================

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला गोड्डा जिलेवासियों से अपील कर कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता के साथ-साथ इसके प्रति संयमित रहने की आवश्यकता है। महोदय ने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने हेतु लोगों को सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना होगा। एड्स के मरीजों का इलाज संभव है उन मरीजों के उपचार हेतु राज्य के चिन्हित सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, बिना किसी भेदभाव के एड्स के मरीजों का उपचार हेतु लोगों को जागरूक होना होगा। एड्स जैसी गंभीर बीमारी छुआछूत से नहीं फैलती इसके प्रति भी लोगों को जागरूक करने की जरूत है।

====================
◆ कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:◆
====================
【 जिला नियंत्रण कक्ष – 06422-222002, 1950,100】
===================
#TeamPRD(Godda)