• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

PRESS RELEASE NUMBER-1452

28/11/2020 - 28/11/2020

123

【 अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें】
====================
सूचना भवन, गोड्डा
====================
जिला जनसम्पर्क कार्यालय
====================
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1452
दिनांक :- 28/11/2020
====================

आज दिनांक 28.11.2020 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी ( वन अधिकारों की मान्यता ) अधिनियम 2006 के सफल कार्यान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम जिला कल्याण पदाधिकारी श्री जय प्रकाश मेहरा के द्वारा दिनांक 09.11.2020 को प्रधान सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार की अध्यक्षता में वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत पट्टा वितरण के संबंध में संपन्न बैठक की कार्यवाही की प्रतिलिपि संबंधित अंचलाधिकारी जिला गोड्डा के माध्यम से उपलब्ध कराते हुए वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत विशेष जन जागरूकता अभियान चलाते हुए सामुदायिक दावा/ व्यक्तिगत दावा सृजन कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर अंचल को छोड़कर सभी अंचल अधिकारियों द्वारा अपने अंचल में सामुदायिक दावा/ व्यक्तिगत दावा संबंधित कोई भी योग्य लाभुक वंचित नहीं रहने की बात बताई गई। अंचल अधिकारी सुंदर पहाड़ी के द्वारा बताया गया कि प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सामुदायिक दावा/ व्यक्तिगत दावा का सृजन हेतु अंचल स्तर पर टीम गठन कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। वन प्रमंडल पदाधिकारी गोड्डा द्वारा अंचल अधिकारी सुंदरपहाड़ी को अनुसूचित जनजाति एवं PVTG परिवारों को सामुदायिक पट्टा का सृजन कराते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त महोदय गोड्डा द्वारा उपस्थित जिला परिषद सदस्य सुंदरपहाड़ी को नए व्यक्तिगत/सामुदायिक दावा का सृजन में अपेक्षित सहयोग करने के निदेश दिए गए। विभागीय बैठक के कार्यवाही के अनुसार अपेक्षित अग्रेतर कार्यवाही हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी गोड्डा को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए संबंधित वन क्षेत्र पदाधिकारी को निर्देश दिए गए।

मौके पर उप विकास आयुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती अंजलि यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री पी आर नायडू, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश मेहरा, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

====================
◆ कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:◆
====================
【 जिला नियंत्रण कक्ष – 06422-222002, 1950,100】
===================
#TeamPRD(Godda)