Close

PRESS RELEASE NUMBER-1450

28/11/2020 - 28/11/2020

12

【 अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें】
====================
सूचना भवन, गोड्डा
====================
जिला जनसम्पर्क कार्यालय
====================
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1450
दिनांक :- 28/11/2020
====================

आज दिनांक 28.11.2020 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में स्टेट लिटिगेशन पॉलिसी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उपायुक्त महोदय के द्वारा पेंडिंग पड़े मामलों पर यथाशीघ्र निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त महोदय के द्वारा नीलाम पत्र वाद के संबंधित मामलों पर अलग से बैठक करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ महोदय के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची में प्रति शपथ पत्र दाखिल करने हेतु लंबित मामलों की समीक्षा की गई। महोदय के द्वारा बताया गया कि गंभीर मामले, सिविल एवं क्रिमिनल मामले से संबंधित अनेक मामले जो पेंडिंग पड़े हैं उसे यथाशीघ्र संबंधित विभाग के द्वारा निष्पादित किए जाए। उपायुक्त महोदय के द्वारा बताया गया कि राजस्व नीलाम पत्र से संबंधित जो वाद विभिन्न न्यायालयों में लंबित है इससे संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि राजस्व एवं नीलाम पत्र वादों से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करें। बैठक में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। जिला अंतर्गत Victim compensation से संबंधित पीड़ितों को मुआवजा भुगतान की समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों में माननीय झारखंड उच्च न्यायालय रांची के वादो की समीक्षा। तथा विवरणी तैयार करने हेतु GP एवं AGP के पास लंबित वादो की समीक्षा की गई। महोदय के द्वारा क्रिमिनल एवं अभियोजन संबंधी मामले की समीक्षा की गई। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा के न्यायालय के लंबित वादो की समीक्षा भी की गई।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज, सिविल सर्जन गोड्डा श्री शिव प्रसाद मिश्रा, विधि शाखा प्रभारी श्री सुजीत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री जय प्रकाश मेहरा सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

====================
◆ कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:◆
====================
【 जिला नियंत्रण कक्ष – 06422-222002, 1950,100】
===================
#TeamPRD(Godda)