Close

PRESS RELEASE NUMBER-1456

01/12/2020 - 01/12/2020

123

【 अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें】
====================
सूचना भवन, गोड्डा
====================
जिला जनसम्पर्क कार्यालय
====================
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1456
दिनांक :- 01/12/2020
===================

उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा जिले से आए सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए जनता की फरियाद को सुना गया
====================

उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री भोर सिंह यादव के द्वारा आज दिनांक 01.12.2020 दिन मंगलवार को जनता की फरियाद को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए सुना गया। जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 21लोगों ने आकर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से महोदय के समक्ष अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की , महोदय के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त महोदय गोड्डा अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे से दोपहर से 1.00 वजे अपराह्न तक जनता की समस्याओं को सुना जाता है। जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। आज जनता अपनी अपनी समस्या लेकर आए जिनमें निम्न है। ,जमीन संवंधी विवाद,रोजगार,प्रधानमंत्री आवास , विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, से संबंधित आवेदनों को महोदय के द्वारा सुनकर संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निदेशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को महोदय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।

====================
◆ कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:◆
====================
【 जिला नियंत्रण कक्ष – 06422-222002, 1950,100】
===================
#TeamPRD(Godda)