बंद करे

जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में मनाया गया संविधान दिवस

26/11/2020 - 26/11/2020

321

【 अनावश्यक घरों से नहीं निकले घरों में रहें सुरक्षित रहें】
====================
सूचना भवन, गोड्डा
====================
जिला जनसम्पर्क कार्यालय
====================
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1440
दिनांक :- 26/11/2020
====================

जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में मनाया गया संविधान दिवस

====================

आज दिनांक 26.11.2020 को संविधान दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों यथा:- अनुमंडल कार्यालय गोड्डा एवं महागामा, सभी प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, कल्याण विभाग, नगर परिषद कार्यालय, श्रम अधीक्षक कार्यालय, जिला खनन विभाग कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी कार्यालय प्रधानों द्वारा उपस्थित कर्मियों को शपथ दिलाई गई कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरीमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई0 को ऐतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्म समर्पित करते हैं।

====================
◆ कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:◆
====================
【 जिला नियंत्रण कक्ष – 06422-222002, 1950,100】
===================
#TeamPRD(Godda)